द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार सहित पटना में लगातार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का छापेमारी जारी है. बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मसौढ़ी में कार्यरत एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह के पटना के राजीव नगर आवास पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने छापेमारी की. निगरानी की कार्रवाई में 85 लाख रुपए जब्त हुए हैं.
आपको बता दें कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अजय कुमार सिंह के पटना वाले घर से एक करोड़ डिपॉजिट, डेढ़ किलो सोना, लगभग तीन किलो चांदी, भूखंड और कई बैंक अकॉउंट के साथ पासबुक और लॉकर का निगरानी विभाग के हाथ लगे हैं. लगातार कार्रवाई चल रही है. अजय कुमार सिंह पर 86 लाख का आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज था.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट