द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वारंटाईन कर लिया है. प्रधान सचिव सहित प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ने भी खुद को होम क्वारंटाईन किया. सीएम आवास में प्रवेश पर रोक लगी. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को खुद को होम क्वारंटाईन रहने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बताया कि हाल ही में वे राज्य के माननीय मंत्री, पेयजल एवं स्वास्थ, विभाग, मिथलेश ठाकुर के संपर्क में आए थे. मंगलवार को शाम ठाकुर का रिम्स में कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. साथ ही टुंडी के विधायक मथुरा महतो भी कोरोना पॉजिटिव हैं. मुख्यमंत्री ने दोनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और इनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
गौरी रानी की रिपोर्ट