द एचडी न्यूज डेस्क : पटना में पंचायत वार्ड सचिवों का आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यालय के बाहर सुबह से ही लगातार जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वार्ड सचिव का बीजेपी कार्यालय पर हंगामा जारी है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. वहीं पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है. साथ ही पुलिस ने वार्ड सचिवों पर लाठी भी चलायी है. पुलिस खदेड़-खदेड़कर उनको वहां से भगा रही है. वार्ड सचिवों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गई. बीजेपी कार्यालय के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
आपको बता दें कि वार्ड सचिव लगातार अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन 14 दिनों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो आज बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में वार्ड सचिव के लोग पहुंचे हुए हैं. सभी लोग सीएम नीतीश कुमार और पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि वार्ड सचिव शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. नियुक्ति रद्द होने से वार्ड सचिव नाराज चल रहे हैं.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट