पटना : इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र से आ रही है. जहाँ कांग्रेस मैदान के पास मूर्ति विसर्जन करने जा रहे दो दुर्गा पूजा समितियों के डीजे को कदम कुआं थाना अध्यक्ष ने जब्त कर लिया है.
आपको बता दें कि कोरोना काल में सरकार की ओर से दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर तमाम पाबंदियां लगाई गई थी और मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन तमाम पाबंदियों के बावजूद ये दो समितियां डीजे के साथ मूर्ति विसर्जन करने जा रही थी. इस मौके पर कदम कुआं थाना अध्यक्ष ने जप्त कर लिया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट