द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है. पायलट को कोरोना होने से बीच से ही एयर इंडिया का विमान लौट गया. विमान दिल्ली से मॉस्को जा रहा था. पायलट का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है.
सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया के एक अधिकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की दिल्ली-मॉस्को फ्लाइट बीच रास्ते से दिल्ली लौट आई है, जब ग्राउंड टीम को पता कि पायलट कोरोना पॉजिटिव है. एयर इंडिया का दिल्ली से मास्को जाने वाला विमान आधे रास्ते से दिल्ली लौटा आया है. बता दें कि कोरोना संकट के समय विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने वाली एयर इंडिया के कई कर्मचारी पहले भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.
पायलट के कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चलने के बाद एयर इंडिया ने दिल्ली से मॉस्को जाने वाली फ्लाइट को शनिवार सुबह आधे रास्ते से दिल्ली बुला लिया है. दरअसल, दिल्ली-मॉस्को के बीच उड़ान भरने वाली फ्लाइट उस समय वापस दिल्ली आना पड़ा जब ग्राउंड स्टाफ को पता चला कि विमान का पायलट कोरोना संक्रमित है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.