द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना पुलिस ने अभी थोड़ी देर पहले जिम ट्रेनर गोलीकांड का खुलासा किया है. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करके मीडिया को जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक जांच में मामले का खुलासा हुआ.
पटना एसएसपी ने आगे कहा कि 1875 कॉल डिटेल्स का खुलासा हुआ. मिहिर के जरिए वारदात को अंजाम दिया. तीन शूटरों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया. डॉक्टर राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबु कुमारी को जेल भेजा गया है. दो अन्य आरोपियों की पुलिस को तलाश जारी है. इस गोलीकांड में कुल छह आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस का कहना है कि सुपारी देकर हत्या की साजिश रची गई थी. कुछ दिन पहले जिम ट्रेनर विक्रम सिंह राजपूत को अपराधियों ने पांच गोली मारी थी. दो महीने पहले अपराधियों को पैसे दिए गए थे. डॉक्टर दंपत्ति ने एक लाख 85 हजार रुपए की सुपारी दी थी. अमन, आर्यन और शमशाद भी इस गोलीकांड में शामिल है, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना में इस्तेमाल एक पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है. ढाई से तीन लाख में मर्डर का सौदा फिक्स हुआ था. अमन मुख्य शूटर मिहिर से बात किया था.
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि साक्ष्य के आधार पर छह लोगों को जेल भेजा गया. मिहिर दिल्ली भाग कर गया था. दो और कि गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है. एक लाख 38 हजार शूटर को खुशबू ने पेमेंट किया था. विक्रम और राजीव से भी बातचीत हुई है. शूटर भगवत नगर कालोनी में किराए के मकान में रहते थे. पैसे को लेनदेन को लेकर विवाद होता था.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट