द एचडी न्यूज डेस्क : पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा अभी थोड़ी देर पहले प्रेस कांफ्रेंस करके कई मामलों की जानकारी दे रहे हैं. एसएसपी ने एक साथ कई कांडों का खुलासा कर रहे हैं. उपेंद्र कुमार शर्मा ने वैष्णवी ज्वेलर्स लूटकांड (गर्दनीबाग), ट्रांसजेंडर हत्याकांड (कंकड़बाग) और ज्वेलकार्ट शोरूम हत्या-सह-लूटकांड को सीरियली अंजाम देने वाले कुख्यात गिरोह का खुलासा किया है. सरगना शंकर राय सहित कुल तीन अपराधी लूटे आभूषण एवं असलहों के साथ गिरफ्तार किए गए हैं.
उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है कि मनीष हत्याकांड के साथ-साथ अनिसाबाद में हुए वैष्णवी ज्वेलर्स लूटकांड और किन्नर हत्याकांड में इन्हीं तीनों अपराधियों हाथ का है. अपराधियों के पास से लूट के आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ-साथ दो पिस्टल कई राउंड जिंदा कारतूस और दो खोखा के साथ-साथ हजारों रुपए बरामद हुए हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले 26 दिसंबर को करीब रात आठ बजे सूचना मिली कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र अवस्थित ज्वेलकार फैशन ज्वेलरी शोरूम में कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट के दौरान वहां काम करने वाली महिला के पति को गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई है. इस संबंध में कंकड़बाग थाना में आर्म्स एक्ट की तहत मामला दर्ज किया गया. तत्काल इस गंभीर अपराध की सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक पटना द्वारा घटना के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पटना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक सदर, थानाध्यक्ष कंकड़बाग एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया.
पटना एसएसपी ने कहा कि गठित टीम द्वारा तत्काल आसूचना कार्य प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि पिछल आठ से 10 दिनों में इस प्रकार से नृशंसतापूर्वक गोली चलाकर लूट की घटनाओं में कुछ समानताएं पायी जा रही है. उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर को करीब आठ बजे कुछ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों द्वारा अनिसाबाद स्थित वैष्णवी ज्वेलर्स में लूटाकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें अपराधियों द्वारा अंधाधुंध गोली भी चलाया गया था. फिर 21 दिसंबर को कंकड़बाग थाना क्षेत्र में कॉलोनी मोड़ पर एक ट्रांसजेंडर की लूट के दौरान गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी. जिससे एक अपराधी अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
उन्होंने कहा कि तत्काल टीम की ओर से सभी घटनाओं की पुन: समीक्षा की गई तो यह स्पष्ट हो गया कि सभी घटनाएं एक ही गिरोह के द्वारा अंजाम दी जा रही है. अन्य अपराधियों की पहचान दर्जनों कांड में संलिप्त पेशेवर अपराधी शंकर राय एवं कन्हैया उर्फ शाहरूख के रूप में की गई. पूर्व में शंकर राय कंकड़बाग के ही क्विक मोबाइल को गोली मारने की कांड को अंजाम दे चुका है. यह गिरोह पहले भी सीरियली घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात है.
एसएसपी की ओर से तत्काल टीम को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी अन्य घटना से पूर्व ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. तभी गोपनीय सूचना मिली कि उक्त अपराधी रैनबो फिल्ड के आसपास देखे गए है. तत्काल विशेष टीम द्वारा घेराबंदी कर शंकर राय, कन्हैया उर्फ शाहरूख और गणेश राय को पकड़ा गया. तलाशी के क्रम में इनके पास से दो देशी पिस्टल, तीन मैग्जीन, तीन खोखा और सात जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
पूछताछ के क्रम में इन्होंने बताया कि ये सभी हाल में ही जेल से छूटे है एवं लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पूर्व के गर्दनीबाग एवं कंकड़बाग के सभी घटनाओं को इनके द्वारा ही अंजाम दिया गया है. वर्तमान में ये कांटी फैक्ट्री रोड के समीप थाना पत्रकारनगर में किराये के मकान में रह रहे हैं. इनके निशानदेही पर घटना में पहने गए पोशाक, ग्लैमर बाइक, लूटे आभूषण एवं लूटे मोबाइल को बरामद किया गया है. इनके अन्य अपराधिक इतिहासों को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही अंजाम दिए गए अन्य घटनाओं के संबंध में भी गहन पूछताछ जारी है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट