द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजनीति से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद पार्टी ने अभी थोड़ी देर एक बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव को पद से हटा दिया है. गगन कुमार को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मनोनीत किया.
आपको बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले राबड़ी आवास पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की. दोनों में काफी लंबी बातचीत हुई. उसके बाद जगदानंद सिंह पार्टी प्रदेश कार्यालय के लिए निकल गए. तेजस्वी से निकलने के बाद जगदानंद सिंह मान गए. जगदानंद सिंह ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट