द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. राजभवन में आज शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. नीतीश कुमार आज रिकॉर्ड सातवीं बार सीएम पद की शपथ ली. आज राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को सीएम पद की शपथ दिलवाई. इस कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी सहित कई बड़े नेता और विधायक मौजूद हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष की ओर से तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने बायकॉट किया.


आपको बता दें कि नीतीश कुमार के अलावा बिहार के CM के अलावा तारकिशोर प्रसाद ने पद की शपथ ली. वह कटिहार से विधायक हैं. और बीजेपी विधानमंडल दल के नेता हैं. तारकिशोर वैश्य समुदाय से आते हैं. 64 साल के तारकिशोर चार बार कटिहार से विधायक रहे हैं.

बीजेपी की रेणू देवी ने मंत्री पद की शपथ ली. वह बीजेपी कोटे से मंत्री हैं. 60 साल की रेणू बेतिया से जीती हैं. वह बीजेपी बिधानमंडल दल की नेता रह चुकी हैं. अति पिछड़ी जाति से आती हैं.

नीतीश सरकार में मंत्री पद की शपथ अब विजय चौधरी ने ली है. वह नीतीश कुमार के बेहद करीबी हैं. समस्तीपुर से सरायरंजन से विधायक हैं विजय चौधरी.

अब पांचवें नंबर पर बिजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली है. वह पिछली सरकार में भी उर्जा मंत्री रह चुके हैं. वह JDU कोटे से मंत्री हैं. वह सुपौल से लगातार 1990 से विधायक हैं.

छठे नंबर पर अशोक चौधरी ने पद की शपथ लसी है. वह महादलित समुदाय से हैं. वह पहले कांग्रेस में रह चुके हैं. वह जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

सातवें नंबर मेवालाल चौधरी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वह मुंगेर के तारापुर से जेडीयू विधायक हैं. उनकी पत्नी बी विधायक रह चुकी हैं. वह 67 साल के हैं.

आठवें नंबर पर शीला कुमारी ने मंत्री पद की शपथ ली है. वह मधुबनी के फुलपरास से जेडीयू विधायक हैं. उन्होंने कांग्रेस से कृपानाथ पाठक को हराया है.
नौवें नंबर पर संतोष सुमन मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वह जीतन राम मांझी के बेटे हैं. वह HAM के MLC हैं.

10वें नंबर पर मुकेश सहनी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं. वह VIP पार्टी के अध्यक्ष हैं.

अब बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ मंगल पांडे ने ली है. वह 2012 से MLC हैं. वह पिछली सरकार में भी मंत्री रहे हैं.

अब आरा से बीजेपी विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह मंत्री पद की शपथ लिया है. वह राजपूत जाति से आते हैं. वह 73 साल के हैं और उनके पिता हरिहर सिंह बिहार के सीएम रह चुके हैं.

बीजेपी के रामप्रीत पासवान ने मंत्री पद की शपथ ली. वह मधुबनी के राजनगर से विधायक हैं. वह दलित समुदय से आते हैं. उन्होंने RJD के रामप्रताप को हराया है.
अगले विधायक जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है वह हैं जीवेश मिश्रा. वह दगभंगा के जाले से विधायक हैं. वह लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं.
बीजेपी के कोटे से रामसूरत राय ने मंत्री पद की शपथ ली. वह दूसरी बार विधायक बने हैं. औराई से विधायक हैं. CPI के मोहम्मद आफताब को हराया है.