PATNA: सोमवार को मोदी सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए भारत की सबसे बड़ी गुप्तचर संस्था रॉ(R&AW) का कमान रवि सिन्हा को दिया है। ये 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। रवि सिन्हा 24वें प्रमुख के तौर पर रॉ(R&AW)की कमान संभालेंगे।
रिकॉर्ड के तौर पर, रवि सिन्हा बिहार के भोजपुर जिले से आते हैं, वही भोजपुर, जिसका मुख्यालय आरा है, जो 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख केंद्रों में से एक था, जो मशहूर स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की धरती के तौर पर भी मशूहर है.