PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है जहां प्रदर्शन कर रहे BSSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है. सभी BSSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ दिया है. बता दें कि, बीएसएससी के तमाम छात्र परीक्षा को लेकर सड़कों पर उतरे थे और एक ही पाली की परीक्षा रद्द होने का विरोध कर रहे थे. वहीं, जैसे ही छात्र पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तभी पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया।
इसके साथ ही पुलिस ने बल का प्रयोग कर उन्हें पीछे धकेल दिया। इस दौरान छात्रों ने पुलिस को चकमा देने की काफी कोशिश की थी उन्होंने अपना रूट ही बदल लिया था. लेकिन फिर भी पुलिस ने छात्रों पर बल का प्रयोग कर उन्हें पीछे धकेल दिया। बता दें कि, बीएसएससी की परीक्षा रद्द होने और पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थी लगातार आक्रोशित हैं. वहीं, आज परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर छात्र नेता दिलीप की अगुवाई में अभ्यर्थी कर रहे प्रदर्शन थे और इसी दौरान प्रदर्शन उग्र होने से पुलिस ने उनपर लाठियां चटका दी.
बता दें कि, BSSC की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली में ही जैसे ही छात्र परीक्षा हॉल में प्रवेश किये वैसे ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया. पेपर लीक होने के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है. BSSC अभ्यर्थियों की मांग है कि, तीनों पालियों की परीक्षा को रद्द की जाए ना कि सिर्फ एक पाली की. वहीं, इस मांग को लेकर आज BSSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन उग्र हो गया , जिसके बाद उन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया. इतना ही नहीं, लाठीचार्ज होने से कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोटें भी आई.
पटना से विशाल भारद्वाज के साथ मुनचुन की रिपोर्ट