PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में BSSC के अभ्यर्थी एकजुट हो गए हैं और तीनों पालियों की परीक्षा को रद्द करने के मांग पर अड़ गए. इस दौरान BSSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन काफी ज्यादा उग्र हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया. बता दें कि, इस वक्त राजधानी पटना में ठंड का तापमान 4 डिग्री तक चला गया है. ऐसे में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की गई है.
इस दौरान अभ्यर्थियों का प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान कई अभ्यर्थियों को गंभीर चोटें आयी. इसके साथ ही एक अभ्यर्थी का सिर भी फूट गया. पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए सभी अभ्यर्थियों को पीछे धकेल दिया. वहीं, इतनी ठंड में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किसी झटके से कम नहीं है.
बता दें कि, BSSC की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली में ही जैसे ही छात्र परीक्षा हॉल में प्रवेश किये वैसे ही सोशल मीडिया पर पेपर लीक हो गया. पेपर लीक होने के बाद पहली पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा है. BSSC अभ्यर्थियों की मांग है कि, तीनों पालियों की परीक्षा को रद्द की जाए ना कि सिर्फ एक पाली की. वहीं, इस मांग को लेकर आज BSSC अभ्यर्थियों का प्रदर्शन उग्र हो गया , जिसके बाद उन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट