PATNA: बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर सरकार नए नए पैटर्न बना रही है। वहीं दूसरी तरफ जो शिक्षक बनने का सपना संजोए अभ्यर्थियों को धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
CTET अभ्यर्थियों ने राजधानी पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया। साथ ही अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।अभ्यर्थियों ने सातवें चरण के प्रारंभिक बहाली शुरू करने की मांग की। गौरतलब है कि पूर्व में भी अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया था।
जिसके बाद इन्हें सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया था, कि जल्द से जल्द उनकी मांगे पूरी की जाएगी।जब मांगे पूरी नहीं की गई तो अभ्यर्थियों ने फिर से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक बहाली प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी। तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट