PATNA : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. BSSC ने बड़ा फैसला ले लिया है. दरअसल, 23 दिसंबर को BSSC की परीक्षा ली गई थी, जिसे रद्द कर दिया गया है. BSSC ने 23 दिसंबर को हुई प्रथम पाली की परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है. बता दें कि, 23 दिसंबर को BSSC की परीक्षा ली गई थी. जैसे ही अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में प्रवेश किये वैसे ही पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया.
जिसके बाद अभ्यर्थियों का आक्रोश फूट पड़ा और वे लगातार पेपर रद्द करने की मांग रहे थे. इसी मांग को देखते हुए मामले में पूरी जांच की गयी. जांच के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रथम पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया है. बता दें कि, इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जांच की बात कही थी. वहीं, अब प्रथम पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई है.
बता दें कि, जैसे ही परीक्षा शुरू हुई पेपर लीक हो गया. जिसके बाद परीक्षा की पारदर्शिता पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए. बिहार कर्मचारी आयोग ने भी पारदर्शिता को प्रभावित होता देख, प्रथम पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया. हालांकि, आयोग की तरफ से यह भी कहा गया है कि 45 दिनों के अंदर ही परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी. अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक परीक्षा ली जाती है और अभ्यर्थियों की क्या कुछ प्रतिक्रिया होती है.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट