PATNA: अभी-अभी बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हो गई। खास बात यह रही कि इस बैठक में कुल 8 एजेंडों पर मुहर लगी है। आपको बता दें कि भाजपा से गठबंधन टूटने के बाद नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग थी जिसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित सभी मंत्रालय के मंत्री भी मौजूद रहे।
कैबिनेट में कुल आठ महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार में बालू घाट को अगले 5 वर्षों के लिए बंदोबस्ती की ई-नीलामी से कराने के लिए प्रथम वर्ष के लिए सुरक्षित जमा राशि का निर्धारण जिला सर्वेक्षण प्रतिवेदन में आंकलित खनन योग्य बालू की मात्रा एवं स्वामित्व के आधार पर किए जाने की स्वीकृति दी गई है।
बालू के स्वामित्व दर के पुनरीक्षण के लिए नियमावली में संशोधन की स्वीकृति दी गई है। समग्र शिक्षा अभियान स्कीम के तहत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 94.40 अरब रुपए की सहायक अनुदान मद की स्वीकृति दी गई है। रेशम एवं वस्त्र संस्थान भागलपुर को टेक्सटाईल एवं अन्य अभियंत्रण शाखा में डिप्लोमा स्तरीय पाठ्यक्रम हेतु राजकीय पॉलिटेक्निक टेक्सटाईल टेक्नोलॉजी भागलपुर संचालित करने एवं बिहार रेशम एवं वस्त्र संस्थान भागलपुर के अधीन कुल 7 एकड़ 12 डिसमिल जमीन एवं उस पर निर्मित भवन को बिहार सरकार को हस्तांतरित करने की स्वीकृति दी गई है।
कृषि विभाग में संविदा पर आधारित नियोजित कर्मियों के लिए मानदेय एवं ईपीएफ की राशि, बामेती परिसर का प्रबंधन, सुरक्षा एवं प्रसार कार्यक्रम के लिए 33 करोड़ 62 लाख 96 हजार 600 रुपए की योजना के कार्यान्वयन तथा निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है।
मधुबनी के बिहुल नदी पर बीयर योजना निर्माण कार्य के लिए 68 करोड़ 64 लाख 63 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। वर्ष 2023 के लिए बिहार सरकार के कार्यालय में अवकाश घोषणा की स्वीकृति दी गई है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट