PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रही है, जहां राज कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े अपराधियों ने 5 लाख रूपये लूट लिए। मामला शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के के राजा बाजार का है। जहां कंपनी के कर्मी द्वारा IGIMS के SBI ब्रांच से 5 लाख की निकासी कर रास्ते में जाने के दौरान अपराधियों ने धावा बोला।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस आस-पास के लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है।
बतातें चलें की राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में अपराधी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए प्रतिदिन अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानो अपराधियों के अंदर से पुलिस का खौफ निकल चुका है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट