PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर पटना सिटी से आ रही है जहां प्लास्टिक पेंट डब्बा फैक्ट्री में भीषण आग लगी है। आग से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है। फायर ब्रिग्रेड की 6 गाड़ियां आग को बुझाने में लगी है। अग्निशामक दल के साथ साथ स्थानीय लोग भी आग बुझानें में जुटे है। आग की लपटे इतनी भीषण है कि आस पास के मकानों को भी खाली कराया गया है। आग की लपटे बढ़ती जा रही है।
आपको एक बार फिर बता दें कि पटना सिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के नवाब बहादुर रोड स्थित नई सड़क इलाके में पेंट का डब्बा बनाने वाले फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची दमकल की 6 गाड़ियां, फायर बिग्रेड के जवान आग पर काबू पाने में जुट गए हैं।
आगलगी का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग पूरी तरह फैक्ट्री में फैल गया है। फैक्ट्री के अगल बगल के मकान भी आग के चपेट में आ गए हैं।
जिसके कारण इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग लगी की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की छोटी-बड़ी गाड़ियां समेत आधा दर्जन यूनिट पहुंची है। जहां फायर बिग्रेड के जवानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास में लगे हैं। इस आगलगी में कई लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट