PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां पटना में रत्न व्यापारी जय सिंह और आलोक सिंह की हत्या की नियत से पांच हथियार बंद अपराधी उनके घर पहुंचते है। पूरा मामला उनके घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाता है। घर के मालिक के घर कुछ लोगों की सूझबुझ से सुपारी किलर भागने लगते है। जिनमें से एक सुपारी किलर स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा जाता है।
पूरा मामला यह है कि पटना के कंकड़बाग थाना अंतर्गत पी सी कॉलोनी में ग्रह रत्न व्यापारी के फ्लैट एवं दुकान में एक एक कर पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी हत्या करने के मंसूबे से दुकान में घुसे। अपराधियों ने दुकानदार के स्टाफ को पिस्टल के बट्ट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दुकानदार के शोर मचाने पर अपराधी भागने लगे एवं पिस्तौल लहराते हुए एक असमानी फायरिंग भी की। भागने के क्रम में सड़क पर एक अपराधी को आम लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
अपराधियों की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं कंकरबाग थाना प्रभारी ने बताया कि आम लोगो के सहयोग से एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अपराधी ने बताया कि रत्न व्यापारी को मारने के लिए 3 लाख की सुपारी दी गई थी। 5 अपराधियों को 60, 60 हजार रुपए दिए गए थे। सभी की पहचान हो गई है। बाकि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट