उत्तर प्रदेश : भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 3378 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना (COVID-19) की चपेट में आकर अब तक 77 लोगों की मौत हो चुकी है. इस संकट के बीच देश में कोरोना महामारी के अंधकार को मिटाने के लिए आज देश दीप जलाएगा. पीएम मोदी की अपील पर संक्रमण से लड़ने के लिए एकजुटता दिखाने की मुहिम के तहत दीप और मोमबत्तियां जलाए जाएंगे. कोरोना से जुड़ी तमाम खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.

नोएडा में 30 अप्रैल तक लागू रहेगी धारा 144
देश भर में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन के बीच नोएडा के लिए नया आदेश लागू किया गया है. नोएडा में धारा 144 की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है. जिसके तहत जुलूस, धरना प्रदर्शन और अन्य आयोजन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. अपर पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्वेदी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
