द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी आज अपने कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह सिमरी बख्तियारपुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. मुकेस सहनी महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हुए हैं. एनडीए के सहयोगी बीजेपी ने अपने कोटे से 11 सीट वीआईपी पार्टी को दी है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार को धन्यवाद किया.
सहनी ने आगे कहा कि एक एमएलसी सीट किसी नुनिया जाती को देंगे. 25 लोगों में से किसी एक को मौका देंगे. हर जाति को ध्यान में रख कर सीट दिया गया है. ये किसी परिवार का सीट नही है. ये सबका सीट है.
इन जगहों से वीआईपी के प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
बक्सर जिले के बरहमपुर विधानसभा क्षेत्र से जयराज चौधरी, मधुबनी जिले के मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से सुमन कुमार महासेठ, दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मिश्रीलाल यादव, मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज विधानसभा क्षेत्र से राजू कुमार सिंह, सारण जिले के बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से वीरेंद्र कुमार ओझा, दरभंगा जिले के गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र से स्वर्णा सिंह, पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली विधानसभा क्षेत्र से रामचंद्र सहनी, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से मुकेश साहनी, किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा सीट से लखन लाल पंडित, कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से वरुण कुमार ओझा और मुजफ्फरपुर जिले के बोंचहा विधानसभा क्षेत्र से मुसाफिर पासवान को विकासशील इंसान पार्टी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है.
देवाशीष कुमार और संजय कुमार की रिपोर्ट