द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक खबर आ रही है. पटना नें एसटीईटी सफल अभ्यर्थियों का आंदोलन आज भी जारी है. बिहार बोर्ड के गेट पर अध्यक्ष आंनद किशोर का छात्रों ने पुतला फूंका. बता दें कि भारी संख्या में पुरुष और महिला एसटीईटी अभ्यर्थी सड़कों पर उतर गए हैं. छात्रों की मांग है कि हमें नियुक्ति पत्र जल्द से जल्द दिजिए नहीं तो आंदोलन और तेज होगा.
आपको बता दें कि भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सभी छात्र सचिवालय के पास जमा हो गए हैं. पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दी है. साथ ही एसटीईटी छात्रों को पुलिस दौड़ा-दौड़ाकर पीट रही है. भारी संख्या में सफल छात्र बिहार सरकार, सीएम नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और बोर्ड के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. लाठीचार्ज के बाद छात्र बेहोश हुआ.
एसटीईटी 2019 के क्वालिफाइड अभ्यर्थियों ने सचिवालय के अंदर खूब बवाल किया. गार्ड के रोकने के बावजूद दरवाजे को धकेल देते हुए अंदर घुसे और अध्यक्ष आनंद किशोर के पुतले का दहन किया. बवाल के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को जमीन पर घसीटते हुए बाहर निकाल दिया. इसके बाद अभ्यर्थी रोते हुए बोले मुझे इन पुलिस वालों ने बुरी तरह घसीटा है, अगर हम अपराधी है तो हमें फांसी पर चढ़ा दो.

दरअसल, एसटीईटी 2019 के क्वालिफाइड अभ्यर्थियों का कहना है कि 2019 में 80,402 अभ्यर्थी क्वालीफाई हुए हैं. जिसके बाद शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि सभी अभ्यर्थी या तो क्वालिफाइड होंगे या नॉन क्वालिफाइड होंगे. लेकिन हमारे कुछ साथियों का सर्टिफिकेट आया है जिसमें क्वालिफाइड के साथ-साथ मेरिट और नॉन मेरिट का भी कॉलम है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट