द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतनराम मांझी बहुत जल्द एनडीए में शामिल हो सकते हैं. जीतनराम मांझी जनता दल यूनाइडेट (जदयू) के हिस्सा होंगे. छह साल बात जदयू में शामिल होंगे. 26 जून को मांझी इस पर चर्चा करेंगे. पूर्व सीएम अपनी पार्टी हम का जदयू में विलय कर सकते हैं. बिहार में महागठबंधन का हिस्सा रहे मांझी ने पाला बदलने को लेकर बड़ा संकेत दिया है और ऐसा माना जा रहा है कि वो किसी भी वक्त महागठंबधन को छोड़कर फिर से अपने पुराने घर यानी NDA में शामिल हो सकते हैं.
25 जून तक का दिया है अल्टीमेटम
राजद समेत अन्य सहयोगियों से नाराज चल रहे मांझी ने 25 जून तक महागठबंधन को आखिरी अल्टीमेटम दिया है और अगर महागठबंधन ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो वो 26 जून को कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. नीतीश कुमार से समझौते और एनडीए में घर वापसी पर जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है. नीतीश कुमार भी कभी बीजेपी के विरोधी और लालू के सहयोगी रहे थे तो मुझ पर सवाल क्यों पूछे जा रहे हैं.
अशोक चौधरी बोले
जीतन राम मांझी के इस बयान पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अगर मांझी NDA में आते हैं तो उनका स्वागत होगा. नीतीश कुमार जिताऊ चेहरा हैं और सभी कोई नीतीश कुमार के साथ ही आना चाहते हैं. चौधरी ने कहा कि किसी भी मसले पर अंतिम निर्णय सीएम नीतीश कुमार का होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस के कई और चेहरे बहुत जल्द जेडीयू में शामिल होंगे.
संजय झा भी कर चुके हैं तारीफ
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बिहार सरकार में मंत्री व सीएम नीतीश के काफी करीबी माने जाने वाले संजय झा ने जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा, दोनों की तारीफ की थी. मांझी के बारे में उन्होंने कहा था कि उन्हें महागठबंधन में सम्मान नहीं मिल रहा है. इसके बाद मांझी के मुंह से सीएम नीतीश के लिए तारीफों के शब्द निकलना भी इस सियासी कयास को और हवा दे रहा है कि मांझी-नीतीश की जुगलबंदी हो सकती है.