द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने थोड़ी देर पहले प्रेस कांफ्रेंस करके बड़ी बात कही दी है. पटना पुलिस ने अवैध वसूली मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एसएसपी ने आधा दर्जन पुलिसवालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. एसएसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. निलंबित पुलिसवालों में एक दारोगा भी शामिल है. पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन लिया है. बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर अवैध वसूली करने के मामले में इनके ऊपर कार्रवाई हुई है.
बुधवार को अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पटना पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी. वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने फौरन सख्त कदम उठाते हुए वीडियो में दिख रहे सभी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया. ये सभी पुलिसवाले पटना के मसौढ़ी थाना में पोस्टेड हैं, जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.