PATNA: अभी- अभी बेल्ट्रॉन भवन में और उसके आसपास प्रशासन ने रोजगार की मांग कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया है। पटना के बेल्ट्रान भवन में अफरा तफरी का
माहौल हो गया है। प्रशासन ने धरना प्रदर्शन कर रहे उन अभ्यर्थिओं पर लाठी चार्ज किया है जो डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति की मांग कर रहे थे।
सूबे बिहार के अलग-अलग जिलों से आएं हजारों छात्रों पर लाठिया चटकाई गई है। आपको बता दें कि बेल्ट्रान की परीक्षा पास छात्रों ने आज जमकर बवाल काटा। उनकी मांग है कि 2019 में हमारा एग्जाम हुआ था। तीन साल बीत चुके हैं लेकिन डाटा एंट्री का काम नहीं मिला है। जिसके खिलाफ आज बेल्ट्रॉन भवन का घेराव किया है। जमकर प्रदर्शन किया गया है। बेल्ट्रॉन के
इन अभ्यर्थियों की मुख्य मांग यह है कि इनकी जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए।
आपको बता दें कि बेल्ट्रॉन के इन अभ्यर्थियों ने बेल्ट्रॉन भवन के अधिकारी और बेल्ट्रॉन भवन को पूरी तरीके से घेर लिया है। काफी संख्या में छात्रों ने घेरा डालो डेरा डालो के नारों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी माने तो कुल ऐसे छात्र 7 हजार 311 है जो पास हुए थे। 4000 से
ज्यादा अभ्यर्थियों की नियुक्ति बाकि है। डाटा एंट्री ऑपरेटर सड़क पर है। कई बार यह लोग आंदोलन कर चुके हैं। इन पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज भी हुई है। बिहार के कई जिले
से छात्र एकजुट होकर आज बेल्ट्रॉन भवन का फिर से घेराव करने पहुंचे।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट