PATNA: अभी-अभी इस वक्त की बड़ी खवर राजधानी पटना से है जहां जद यू कार्यालय का घेराव करने पहुंचे BTET अभ्यर्थियों को महंगा पड़ा। पटना पुलिस ने लाठीचार्ज कर तमाम BTET अभ्यर्थियों को भगा दिया। जिसमें BTET अभ्यर्थियों को चोटे आई है।
BTET अभ्यर्थियों की माने तो बिहार सरकार इनकी मांगो को नजर अंदाज कर रही है। शिक्षा विभाग इनकी मांगो को अनसुनी कर रही है। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव तक ने मिलना मुनासिब नही समझा। BTET अभ्यर्थियों ने पिछले 45 दिनों से लोकतांत्रिक तरीके से गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन किया। मगर जब इनकी मांगो को न सुना गया तो BTET अभ्यर्थियों ने आज जदयू कार्यालय का घेराव कर दिया।
BTET अभ्यर्थियों ने जदयू कार्यलय गेट पर धरना दिया। BTET अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। परीक्षा लेने की मांग को लेकर BTET अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। बढ़ते हंगामे को देख कर जदयू कार्यालय में भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई। जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर के अभ्यर्थियों को जदयू कार्यालय से खदेड़ दिया।
पटना से संजय, आलोक एवं अन्नू प्रकाश की रिपोर्ट