द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का हाल बेहाल है. राज्य में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. बिहार में आज यानी शुक्रवार को एक साथ 1820 मरीज की मिलने की खबर आ रही है. राज्य में संक्रमितों की संख्या 33511 हो गई है. बिहार में करीब 38 जिलों से मरीज की मिलने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अरवल 35, औरंगाबाद दो, बांका चार, बेगूसराय 78, भागलपुर 81, भोजपुर 38, बक्सर 12, दरभंगा 22, पूर्वी चंपारण 59, गया 147, गोपालगंज सात, जहानाबाद 39, जमुई 41, कैमूर एक, किशनगंज 11, कटिहार 26, खगड़िया 31, लखीसराय 30, मधेपुरा 18, मधुबनी दो, मुंगेर सात, मुजफ्फरपुर 99, नालंदा 21, नवादा सात, पटना 561, पूर्णिया 31, रोहतास 101, सहरसा एक, समस्तीपुर 21, सारण 121, शेखपुरा नौ, शिवहर 11, सुपौल एक, सीवान 44, सीतामढ़ी 17, वैशाली 58 और पश्चिमी चंपारण में 30 मरीज मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 1820 मरीज में से 23 जुलाई से अब तक 737 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बांकी के 1083 मामले 22 जुलाई और उससे पहले के हैं. इस प्रकार से शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने 1820 नए मरीज के मिलने की पुष्टि की है. इसके साथ ही अब बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 33511 हो गई है.