द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में हुए किन्नर हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर सुलझा ली है. कंकड़बाग पुलिस ने इस मामले में शाहरुख नाम के एक युवक को हथियार और लूट के अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार किया है. इससे पुलिस की बड़ी कामयाबी कही जा सकती है.
आपको बता दें कि पटना सिटी के जीरो माइल के पास सड़क दुर्घटना में एक किन्नर बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसे इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है. इस घटना के बाद गुस्साए किन्नरों ने जीरो माइल के पास, सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे किन्नरों ने बाइक सवार के साथ मारपीट भी की.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना के जीरो माइल के पास और पटना सिटी के कई जगहों पर किन्नर समाज एक समूह बनाकर आने जाने वाले गाड़ियों से धन की उगाही करते हैं. जिसके लिए किन्नर आने जाने वाली गाड़ियों के सामने आ जाते हैं. जिसकी वजह से इस तरह की दुर्घटना होती रहती है. अगर देखा जाए तो इन दिनों पटना सिटी की सड़कों पर किन्नरों का आतंक देखा जा रहा है.
दरअसल, तीन दिनों से किन्नर समाज पर शामत आयी हुई है. लगातार तीन दिनों में दो किन्नरों की हत्या कर दी गई है. और आज फिर एक किन्नर सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है. जिससे किन्नर समाज काफी गुस्से में है. फिलहाल पुलिस किन्नरों को समझा बुझाकर रास्ते को चालू करने में लगी हुई है.

अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट