द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) ने शुक्रवार को 12वीं क्लास की परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी JAC ने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.nic.in, jac.nic.in और jharresults.nic.in पर शाम 5 बजे के बाद नतीजे जारी किए. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया.
ये पहला मौका है जब झारखंड बोर्ड ने साइंस, कॉमर्स और आर्ट तीनों स्ट्रीम के नतीजे एकसाथ जारी किए हैं. इस साल झारखंड बोर्ड की 12वीं कक्षा के एग्जाम में कुल 2,34,363 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इनमें साइंस स्ट्रीम के 76585, कॉमर्स स्ट्रीम के 28515 और आर्ट्स स्ट्रीम के 129263 छात्र शामिल हैं.
रिजल्ट की खास बातें
- साइंस स्ट्रीम में 59 प्रतिशत रहा रिजल्ट, 44626 स्टूडेंट्स पास.
- कॉमर्स स्ट्रीम में 77.37 फीसदी रिजल्ट, 21765 स्टूडेंट्स सफल.