द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड से एक बड़ी खबर आ रही है. झारखंड बोर्ड की दसवीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले करीब तीन लाख 85 हजार छात्र-छात्राओं का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार भी खत्म हो गया. इस बार 75.01 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. पिछले साल ये प्रतिशत 70.77 रहा था. बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक (JAC) के दसवीं का परिणाम राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया. स्टूडेंट्स झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jharresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
रिजल्ट की खास बातें
- फर्स्ट : 52 फीसदी पास. 1 लाख, 48 हजार 51 स्टूडेंट्स सफल.
- सेंकेड: 42 फीसदी, 1 लाख, 24 हजार 924 हुए पास.
- थर्ड :मात्र 6 फीसदी.
- परीक्षा 11 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थी.