द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. गोपालगंज ट्रिपल मर्डर को लेकर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज अपने विधायकों के साथ मार्च करने वाले थे. मिल रही खबरों के मुताबिक जवानों ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के गाड़ी को रोक दिया है. तीनों नेता अलग-अलग गाड़ी में मौजूद हैं. राबड़ी आवास के बाहर सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.