द एचडी न्यूज डेस्क : इस वक्त की देश से एक बड़ी खबर आ रही है. भारतीय रेलवे की वेबसाइट हैंग कर गया है. बता दें कि सोमवार से शाम चार बजे रेलवे की बुकिंग शुरू होने वाली थी. लॉकडाउन के बीच सरकार ने सार्वजनिक यातायात के सबसे बड़े साधन यानि यात्री ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है.
रेल मंत्रालय ने लॉकडाउन शुरू होने के बाद पहली बार दिल्ली से विभिन्न जगहों के लिए मंगलवार को 15 रेलगाड़ियां रवाना करने का फैसला किया है. इसके लिए टिकटों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती है. हालांकि आज शाम चार बजे वेबसाइट शुरू होते ही दिक्कत देखी गई.
वेबसाइट नहीं खुलने को लेकर रेलवे ने खेद जताया है. रेलवे ने ट्वीट कर कहा कि विशेष ट्रेनों से संबंधित डेटा आईआरसीटीसी वेबसाइट में फीड किया जा रहा है. ट्रेन टिकट बुकिंग थोड़ी देर में उपलब्ध होगी. कृपया प्रतीक्षा कीजिये. असुविधा के लिए खेद है. इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रेलयात्रा के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की. मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है केवल वैसे लोगों को ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी, जिनके पास कन्फर्म टिकट होगा और जिनमें संक्रमण के लक्षण नहीं होंगे.
कल यानि मंगलवार से शर्तों के साथ देश के 15 बड़े शहरों के लिए एसी ट्रेनें चलने लगेंगी. लेकिन याद रखिए टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा इसलिए स्टेशन पर जाने की गलती ना करें. रेलवे 12 मई से धीरे-धीरे पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की योजना बना रहा है. शुरू में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें नई दिल्ली से शुरू होंगी और देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगी. स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 11 मई यानी आज शाम 4 बजे से शुरू होगी.
पंद्रह रूट पर ट्रेन चलाने की तैयारी
दिल्ली से पटना
दिल्ली से रांची
दिल्ली से मुंबई
दिल्ली से जम्मू
दिल्ली से चेन्नई
दिल्ली से बेंगलुरु
दिल्ली से तिरुवनंतपुरम
दिल्ली से डिब्रूगढ़
दिल्ली से भुवनेश्वर
दिल्ली से सिकंदराबाद
दिल्ली से भुवनेश्वर
दिल्ली से मडगांव
दिल्ली से अगरतला
दिल्ली से बिलासपुर
दिल्ली से हावड़ा
बड़ी बात ये है कि अगर आप इन रूट्स पर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर या IRCTC के मोबाइल ऐप पर ही टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करानी पड़ेगी जिसकी शुरुआत आज शाम 4 बजे से होगी.