द एचडी न्यूज डेस्क : सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टी-20 में भारत ने शानदार जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात दी. तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है. सिडनी ग्रांउड पर भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन बनाए. जवाब में भारत ने इस लक्ष्य को दो गेंद शेष रहते ही 195 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिए. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यह मैच अपने नाम किए.

