द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद में कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने निर्दलीय एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. उनके साथ तीन और चुने निर्दलीय एमएलसी ने शपथ ली. सीएम नीतीश कुमार शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद हैं. दरभंगा एमएलसी सुनील चौधरी ने शपथ ली. मैथिली में सुनील चौधरी ने पद की शपथ ली. बता दें सच्चिदानंद राय छपरा सीट से जीतकर आए हैं.
शपथ लेने वालों में संतोष कुमार सिंह, सुनील चौधरी, अशोक कुमार अग्रवाल, दिलीप कुमार सिंह, राजीव कुमार उर्फ गप्पू बाबू, तरूण कुमार, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, रीना देवी, दिनेश प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, रेखा कुमारी, राधाचरण साह, भूषण कुमार, कार्तिक कुमार, विनोद जायसवाल, अजय कुमार सिंह, कुमार नागेंद्र, सौरभ कुमार, डॉ. अजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, महेश्वर सिंह, सच्चिदानंद राय, अशोक कुमार और अंबिका गुलाब यादव ने शपथ ली.
इस अवसर पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, मद्य निषेध उत्पाद एवं निंबधन मंत्री सुनील कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री सह विधान पार्षद राबड़ी देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार विधान परिषद के सभी नव निर्वाचित सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई. उम्मीद है कि जनता के हितों को ध्यान में रख कर सदन में अपने मुद्दे उठाएंगे.