द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक खबर आ रही है. बिहार के मधुबनी में निर्दलीय उम्मीदवार नीरज झा का निधन हो गया है. बेनीपट्टी सीट से चुनाव मैदान में दिवगंत नीरज झा थे. कोरोना संक्रमित होने के कारण एम्स में 10 दिनों से भर्ती थे. बिहार में तीसरे और आखिरी चरण के मतदान जारी है. तीसरे चरण में 15 जिलों में 78 विधानसभाा सीट पर वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है.