द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी बिहार सरकार के मंत्री पद पर नहीं रहे. राजभवन से से नोटिफिकेशन जारी हुआ. भाजपा नेताओं के लिखित आवेदन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहौन को मुकेश सहनी के बर्खास्तगी को लेकर पत्र लिखा था. राज्यपाल कार्यालय से अधिसूचना जारी हुआ. 27 मार्च 2022 से मुकेश सहनी मंत्री पद पर नहीं रहेंगे. बता दें कि अंततः मुकेश सहनी को नीतीश कैबिनेट से जाना पड़ा. राज्यपाल ने आज मुकेश सहनी को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया.
आपको बता दें कि राजभवन से लेटर जारी होते ही वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने दो ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि मेरे सोलह महीने के मंत्री कार्यकाल में मैंने राज्य के तेरह करोड़ जनता की सेवा करने का कोशिश किया, सभी जाती धर्म के लोगों के लिए काम किया. बिहार के भविष्य के लिए पशुपालन एवं मत्स्य क्षेत्र में कुछ निर्णायक कार्य को गति प्रदान किया. बिहार की समस्त जनता एनडीए के सभी सहयोगी दल एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुझे यह अवसर देने के लिए आभार. मैं निषाद समाज को एससी/एसटी आरक्षण और अतिपिछड़ा समाज के आरक्षण को 15 फीसदी बढ़ाने एवं बिहार और बिहारियों के सम्मान और सम्पूर्ण विकास के लड़ाई के लिए समर्पित हूं.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट