द एचडी न्यूज डेस्क : खेल जगत से एक बड़ी खबर समाने निकलकर आ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित शर्मा को आगामी श्रीलंका श्रृंखला के लिए टेस्ट का कप्तान नियुक्त किया. इसके साथ ही रोहित क्रिकेट के तीनों फार्मेंट के कप्तान बने. वहीं श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा बाहर हुए. बीसीसीआई ने श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं भारत के तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह को श्रीलंका श्रृंखला के लिए टी-20 और टेस्ट का उपकप्तान बनाया गया है.
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इसमें एलान किया है कि रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. चेतन ने कहा कि एक कप्तान के तौर पर हम लोग रोहित को ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहते हैं. उन्होंने टेस्ट कप्तान के विकल्प को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि रोहित क्लियर चॉइस थे. किसी और के नाम को लेकर चर्चा नहीं हुई.
भारत के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. इसको लेकर लगातार इन दोनों की आलोचना हुई है. रहाणे और पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था, जिसके बाद इन दोनों की टीम इंडिया में मौजूदगी को लेकर सवाल उठ रहे थे. ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं.