रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की. अपराधियों ने दो युवकों को निशाना बनाकर गोली मारी है. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, इस गोलीबारी में घायल दोनों युवक को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि गैंगवार के मामले में गोलीबारी हुई है.
जानकारी के अनुसार, लालपुर थाना अंतर्गत मोरहाबादी मैदान के पास स्कूटी सवार चार अपराधियों ने दो युवकों को निशाना बनाकर गोली मारी. गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बताया गया कि इस गोलीबारी में छह राउंड गोली चली है. अपराधी कालू लामा गिरोह के सदस्यों को गोली लगी है.
घटना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने घायल युवकों को रिम्स भिजवाया. वहीं, जांच-पड़ताल भी तेज कर दी है. मोरहाबादी मैदान के पास मौजूद लोगों ने बताया कि मैदान के पास लगने वाले दुकान के पीछे से गोली चलने की आवाज आयी. इधर, गोलीबारी के बाद पुलिस ने कई खोखे बरामद किए हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट