द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना के राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है. भाजपा के पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद चौरसिया आज फिर से भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलवायी. साथ ही कई और नेता भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. सुबह भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
वहीं पूर्व एमएलसी मनोज सिंह भाजपा में शामिल हुए. संजय जायसवाल ने सदस्यता दिलायी. सीवान से मनोज सिंह एमएलसी का उम्मीदवार हो सकते हैं. 2020 के चुनाव में मनोज सिंह रघुनाथपुर विधानसभा से लोजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे.
2020 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बागी हो गए थे. 2020 में लोजपा के टिकट पर नोखा विधानसभा से चुनाव लड़ा था. लेकिन ज्यादा दिन पुरानी पार्टी से दूर नहीं रहा गया अंतत अपनी असली पार्टी को ज्वाइंन कर ही ली. ऐसे भी रामेश्वर प्रसाद चौरसिया स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के चहेते नेताओं में से एक थे. वहीं आरएसएस के नेता हैं.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट