द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां पटना के बेऊर मोड़ के पास गर्दनीबाग थाना की जिप्सी में तीन पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. घटना सुबह 4:30 बजे की है.
वहीं दो घायल पुलिसकर्मी को निजी अस्पताल में भेजा गया. अनियंत्रित ट्रक तेजी से आकर उलट गया जिसमें यह घटना हुई. मृतक सिपाही का नाम राजेश कुमार चालक, पुखराज साव और प्रभु साव है. जबकि मणिकांत सिंह और एएसआई शिया चरण पासवान घायल हैं. फुलवारीशरीफ के प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर मामले जानकारी ले रहे हैं. घटना की एक वजह कोहरे भी बतायी जा रही है.
मंगलवार की अहले सुबह बेऊर मोड़ के पास धुंध की वजह से हाइवा गाड़ी गर्दनीबाग थाना की गश्ती जिप्सी दल पर ही पलट गई. इस घटना में जिप्सी में सवार तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. तीन होमगार्ड के जवान थे.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात गश्ती कर रही गर्दनीबाग थाना की पुलिस जिप्सी पर सवार होकर पांच पुलिसकर्मी थाना लौट रहे थे. तभी तेज गति से आ रही एक हाइवा अनियंत्रित होकर पुलिस जिप्सी पर ही पलट गई. जिसके बाद जिप्सी में आग लग गई.

वहीं जिप्सी में पीछे सवार तीन होमगार्ड के जवान की मौत हो गई, जबकि एक एसआई और एक सिपाही बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. वहीं मृतक पुलिसकर्मियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर एसपी सिटी मध्य और सचिवालय एसपी भी पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट