लुधियाना : पंजाब के लुधियाना में बिहार के सात लोगों की मौत हो गई है. सभी मृतक समस्तीपुर के रहने वाले हैं. आग लगने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो चुकी है. कचरे की ढेर में उठी चिंगारी ने जिंदगी खत्म की. मृतकों में पांच बच्चे भी है.
पंजाब के लुधियाना जिले में एक झोपड़ी में बुधवार तड़के लगी आग में एक ही परिवार के सात सदस्य जिंदा जल गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. आग लगने का असली कारण का पता नहीं चल सका है. बताया जाता है कि मृतक एक प्रवासी मजदूर है. रात में वह मजदूरी करके थक हारकर घर लौटा और खाना खा पीकर अपने परिवार के साथ सो गया.
अगजनी में प्रवासी मजदूर की मौत
लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त (पूर्व) सुरिंदर सिंह ने बताया कि मारे गए लोग प्रवासी मजदूर थे और हादसे के समय यहां टिब्बा रोड पर नगरपालिका के कचरा ‘डंप यार्ड’ के पास स्थित अपनी झोपड़ी में सो रहे थे.गर्मी के दिनों में अक्सर कूड़ों के ढेरों पर आग लगती रहती है.गर्मी का तापमान बढ़ने से अगजनी का मामला सामने आता रहता है.घर में आग लगना एक अभिशाप है.जिससे लोगों का जीवन नष्ट हो जाता है.
मृतक के परिजनों का नहीं हो सका शिनाख्त
टिब्बा के थाना प्रभारी रणबीर सिंह ने बताया कि हादसे में एक दम्पति और उनके पांच बच्चों की मौत हो गई. उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.आग में झुलसे लोगों की शिनाख्त अभी नही हो पा रही है.कोई पहचान न मिलने से पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन पुलिस इस घटना की जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने की वजह का भी अभी पता नहीं चल पाया है.