द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. पटना के बोरिंग रोड इलाके में अगलगी की बड़ी वारदात हुई है. मामला इंद्रपुरी इलाके का है. बताया जा रहा है कि इलाके के एक अपार्टमेंट के पास रखे पाइप में आग लगी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का मौहाल दिखा. जानकारी के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
प्रशासन का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि आग कैसी लगी है. प्रशासन का कहना है कि अपार्टमेंट के पीछे में एक झाड़ी है उसी में अपार्टमेंट वाले आग लगा रहे थे. उसी कारण आग पाइप में पकड़ लिया. क्योंकि झाड़ी के बगल में नल-जल योजना का कैंपस था. उसी कैंपस में पाइप रखा हुआ था और उसी में आग पकड़ लिया. हालांकि किसी तरह का जान-माल का क्षति नहीं हुआ है.

उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट