द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी विकास भवन में आज शाम चार बजे माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी), 2019 का रिजल्ट जारी किया. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस करके रिजल्ट घोषित किया. मंत्री के साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद रहें. शिक्षा मंत्री ने 15 में 12 पेपर का रिजल्ट जारी किया. परीक्षा में 24,599 अभ्यर्थी सफल हुए.
आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर एसटीईटी की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी शिक्षा क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देकर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं बिहार निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे.
वहीं शिक्षा मंत्री की प्रेस कांफ्रेंस से पहले अभ्यर्थियों ने सभागार के बाहर हंगामा किया. शिक्षा विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने कहा कि नियुक्ति नहीं तो आत्मदाह की इजाजत दो.
शिवम झा की रिपोर्ट