द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. पुराने नेता फिर से अपनी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में धीरे-धीरे आ रहे हैं. सूत्रों से यह भी खबर आ रही है कि जल्द ही और सारे नेता भाजपा का दामन थामने वाले हैं. ताजा नेताओं के बारे में आपको जानकारी दे देते हैं.
आगामी 16 जनवरी को लोजपा नेता व पूर्व में बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाजपा में शामिल हुए थे. वहीं 26 जनवरी पूर्व विधायक व लोजपा के टिकट से चुनाव लड़े उषा विद्यार्थी भी बीजेपी में शामिल हुई थी. 2020 में बीजेपी से अलग होकर लोजपा की सीट पर नोखा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े वरिष्ठ नेता रामेश्वर प्रसाद चौरसिया जल्द ही अपनी पुरानी पार्टी भाजपा में शामिल होने वाले हैं.
आपको बता दें कि रामेश्वर प्रसाद चौरसिया बहुत पुराने बीजेपी के नेता हैं. वह स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के गुट में काम कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, अभी बहुत सारे पुराने नेता बीजेपी में जल्द शामिल हो सकते हैं. सभी पुराने नेताओं को अपनी पुरानी पार्टी फिर से याद आने लगी है. ये सभी नेता दूसरे पार्टी के बारे में अच्छे से जानने के बाद पुरानी पार्टी में जाने का मन बना रहे हैं.