द एचडी न्यूज डेस्क : आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर पटना में छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है. छात्रों ने भिखना पहाड़ी रोड को जाम किया. मौके पर पुलिस बल भारी तैनाती की गई है. छात्रों की तरफ से पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी हो रही है. पुलिस वाटर कैनन का इस्तेमाल कर दिया है. पटना में छात्रों का हंगामा और पथराव जारी है. कई पत्रकार और पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वहीं सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. भिखना पहाड़ी इलाके में लाठीचार्ज किया गया है.
आपको बता दें कि मौके पर कई थाने की पुलिस को बुलाया गया है. साथ ही दंगा नियंत्रण वाहन और आंसू गैस के गोले दागने वाले वाहन को भी तैनात कर दिया गया है. पुलिस किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर चुकी है.
रेलवे बोर्ड ने छात्रों के लिए चेतावनी जारी की है. हंगामे में शामिल छात्रों पर प्रतिबंध लगेगा. रेलवे में नौकरी से वंचित कर दिए जाएंगे.
संजय कुमार मुुनचुन, विशाल भारद्वाज और अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट