द एजडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में अपराधी एक बार फिर बेखौफ नजर आ रहे है. जहां अपराधियों का तांडव पटना के पाटलिपुत्र में पेंट दुकान में दिनदहाड़े घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर कई राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही पटलिपुत्र थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि लूट की रकम का खुलासा नहीं हो पाया है. दुकानदार काफी डरे हुए हैं. सूत्रों की माने तो तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधी हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.
वहीं पुलिस मोके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. वहीं इलाके में लगे सीसीटीव कैमरे की फूटे को खंगाल रही है और इसके जरिए अपराधियों की पहचान में जुट गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट