द एचडी न्यूज डेस्क : बॉलीवुड जगत से एक बड़ी खबर आ रही है. बॉलीवुड के महानायक अभिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के बाद बहु और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मुंबई BMC कमिश्नर ने जानकारी दी. ये फैन्स और बच्चन परिवार के लिए परेशानी की बात है.
शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. इन दोनों को मुंबई के नानावटी अस्पताल में एडमिट करवाया गया. दोनों का इलाज इस समय अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में चल रहा है. बताया गया है कि दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण थे. अभी उनकी हालत स्थिर है.
