द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. अभी-अभी बिहार में 14 कोरोना के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार के बांका 1, अररिया 1, गोपालगंज 6, कैमूर 4, मुंगेर से एक और शेखपुरा में एक मरीज सामने आए हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 360 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी. बिहार के 27 जिला कोरोना से ग्रसित है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण का हाल
मुंगेर-91
पटना-39
नालंदा-35
रोहतास-31
सीवान-30
बक्सर-25
कैमूर-18
गोपालगंज-18
बेगूसराय-9
भोजपुर-9
औरंगाबाद-7
गया-6
सारण-4
पू. चंपारण-5
मधुबनी-5
भागलपुर-5
नवादा-4
लखीसराय-4
अरवल-4
बांका-3
वैशाली-2
मधेपुरा-1
जहानाबाद-1
दरभंगा-1
पूर्णिया-1
अररिया-1
शेखपुरा-1