द एचडी न्यूज डेस्क : अभी-अभी बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में आज पहले अपडेट में छह मरीज मिले हैं. बिहार के खगड़िया में पांच कोरोना के मरीज पॉजिटिव मिले हैं, जबकि एक मरीज सीवान से मिला है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 1005 हो गई है. पांच मिले मरीज में चार अलोली प्रखंड से और एक खगड़िया सदर प्रखंड से मिलने की खबर आ रही है. खगड़िया में कुल संक्रमित मरीज की संख्या 42 हो गई है. सीवान से भी एक मरीज की मिलने की खबर आ रही है. सभी मरीज पुरुष बताये जा रहे हैं.
खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने इसकी जानकारी दी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि घर में रहिए, सोशल डिस्टेंस का पालन कीजिए. बिहार में कोरोना से अबतक सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 416 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.
अनीश कुमार की रिपोर्ट