द एचडी न्यूज डेस्क : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर आ रही है. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) कार्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है. पांच लोग संक्रमित पाए गए हैं. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक करने वाले हैं. कार्यालय के अंदर जांच टीम मौजूद कर्मचारियों की कोरोना जांच कर रही है. कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जदयू कार्यालय को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है इसमें कार्यालय का गार्ड भी शामिल है.
दर असल, सोमवार को सीएम नीतीश कुमार के जनता दरबार में छह फरियादी और पांच मोर्या लोक के खाना बनाने वाले कुक सहित 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं पूर्व सीएम व हम प्रमुख जीतन राम मांझी के अलावा परिवार और उनके पीए सहित 18 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट