द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में आज यानी शनिवार को एक साथ 147 मरीज की मिलने की खबर आयी है. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 4745 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बिहार के कई जिलों से एक साथ 147 मरीज मिले हैं.